जयपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी को हुआ था कोरोना, लगभग 22 दिन से आईसीयू में थीं भर्ती, 28 अक्टूबर को हुईं थ...
जयपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी को हुआ था कोरोना, लगभग 22 दिन से आईसीयू में थीं भर्ती, 28 अक्टूबर को हुईं थी कोरोना पॉजिटिव,
बुखार और सांस में तकलीफ के बाद हुई थी कोरोना की पुष्टि,
इसके अगले ही दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, 7 नवंबर से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में थीं भर्ती,वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर बनाये हुए थी निगरानी,लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी वे ‘क्रिटिकल’ स्टेज से नहीं निकल सकीं बाहर, रिपोर्ट आने से पहले माहेश्वरी लगातार चुनावी कार्यक्रमों,
पार्टी गतिविधियों में सक्रीय रहीं, स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 7 नवम्बर को,
उन्हें एयर एम्बुलेंस के ज़रिये मेदान्ता अस्पताल शिफ्ट किया गया।
किरण माहेश्वरी की पार्थिव देह आज लायी जाएगी उदयपुर
कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार,
वरिष्ठ बीजेपी नेता और विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से सियासी गलियारों में शोक।
COMMENTS