अभिक्रम शेखावत ने वाइल्ड लाइफ को लेकर लिखी है पुस्तक रणथम्भौर और झालाना के वाइल्ड लाइफ के अनुभवों को किया है साझा आयुक्त ने कहा...
रणथम्भौर और झालाना के वाइल्ड लाइफ के अनुभवों को किया है साझा
आयुक्त ने कहा कि राज्य के पर्यटन को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी यह पुस्तक
जयपुर, 29 सितम्बर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंगलवार को राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय पर अभिक्रम शेखावत द्वारा वाइल्ड लाइफ पर लिखित पुस्तक ‘ अनविलिंग द अनटेम्ड‘ का विमोचन किया।
उन्होंने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है। यह किताब कोरोना काल में राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उपयोगी साबित होगी। यह किताब ट्यूरिज्म से जुड़े लोगों के लिए, वन्यजीव प्रेमियों सहित आम लोगों के लिए उपयोगी है।
आयुक्त ने बताया कि 17 वर्षीय लेखक अभिक्रम सिंह शेखावत द्वारा यह अद्भुत पुस्तक लिखी है। यह पुसतक राजस्थान के वाइल्ड लाइफ पर आधारित है। यह पुस्तक अभिक्रम शेखावत के 4 सालों के रणथंभोर नेशनल पार्क व झालाना लेपर्ड पार्क के वन्य जीव फोटोग्राफी के अनुभव को साझा करती है। इस किताब में रणथंभोर के सभी वन्यजीवों का विस्तृत विवरण फोटोग्राफी के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है ऐसे ही झालाना के सभी तेंदुओ का भी विस्तृत विवरण का इस पुस्तक में समावेश किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में बाघों में तेंदुओ के व्यवहार प्रतिरूप को भी समायोजित किया गया है यह किताब झालाना वह रणथंभोर के वन्यजीवन के बारे में जानने व रुचि रखने वालों के लिए एक अच्छा दस्तावेज रहेगा।
इस अवसर पर राजस्थान वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेन्द्र गोधा, धीरज कपूर और लेखक के पिता ज्ञानेन्द्र सिंह शेखावत सहित वन्यजीव प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
COMMENTS