जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर पिछले 4 माह से मोबाइ...
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर पिछले 4 माह से मोबाइलों में बज रही कोरोनावायरस रिंगटोन को हटाने की मांग की है। MLA BHARAT SINGH ने अपने पत्र में लिखा है कि 4 माह से कोरोनावायरस की कॉलर ट्यून को सुन सुनकर कान पक गए हैं, ऐसे में अब यह कॉलर ट्यून हटा देनी चाहिए।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से आमजन में जागरूकता के लिए यह कॉलर ट्यून लगाई गई थी।लेकिन अब लोग इससे परेशान होते नजर आ रहे हैं। आमजन की भावनाओं को देखते हुए स्वयं विधायक ने यह पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि भरत सिंह कुंदनपुर पिछली गहलोत सरकार में पंचायती राज मंत्री भी थे और अपनी ईमानदारी के लिए खासा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर शराब बिक्री शुरू करने की मांग की थी, ताकि राज्य सरकार की आय बढ़ सके।उन्होंने अपने पत्र में तर्क भी दिया था कि शराब के सेवन से कोरोना से बचाया।
विधायक पत्र लिखने में चूक कर गए,दरअसल मोबाइल कॉलर ट्यून के लिए मंत्री को टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखना था, लेकिन विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने यह पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिख दिया।
COMMENTS