सिंगापुर / नयी दिल्ली , 19 मार्च , 2020: भारतीय मूल के बिजनेसमैन , 33 वर्षीय श्री. विवेक सालगांवकर को फोरम ऑफ़ यंग ग्लोबल लीडर्स क्लास...
सिंगापुर / नयी दिल्ली, 19 मार्च, 2020: भारतीय मूल के बिजनेसमैन, 33 वर्षीय श्री. विवेक सालगांवकर को फोरम ऑफ़ यंग ग्लोबल लीडर्स क्लास ऑफ़ 2020 की प्रतिष्ठित सूचि में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। एक बड़े, परिवार की मालिकी के, कई उद्योगों में कार्यरत, समृद्ध परंपरा निभाने वाले उद्यम समूह का हिस्सा होने के बावजूद श्री. सालगांवकर ने खनिज और प्राकृतिक स्त्रोत उद्योगों के लिए चिरस्थायी और सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने वाली टेक्नोलॉजीज का निर्माण कर उनके व्यवसायीकरण को समर्थन देने में सक्रीय सहभागी रहकर अपनी विशेष परंपरा निर्माण की है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के संस्थापक क्लॉस श्वाब ने 2004 में फोरम ऑफ़ यंग ग्लोबल लीडर्स क्लास ऑफ़ 2020 की शुरूआत की थी। श्री. सालगांवकर के साथ 51 देशों के 113 अन्य कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और राजकीय नेताओं को भी इस सूचि में स्थान दिया गया है। इस साल के इंडक्टीज में फ़िनलैंड के प्रधानमंत्री सन्ना मरीन, वर्ल्ड कप विजेता यूएस विमेंस सॉकर टीम की कप्तान और जेंडर राइट्स कार्यकर्ता मेगन रैपीनो और क्रिस्टो सह-संस्थापक और पीर-टू-पीर मनी ट्रांसफर बिज़नेस ट्रांसफरवाइज के सीईओ भी शामिल हैं।
फोरम में शामिल किए जाने की खबर पर विमसन ग्रुप के डायरेक्टर श्री. विवेक सालगांवकर ने बताया, "युवा नेताओं के प्रतिष्ठित वैश्विक समुदाय में शामिल होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। इस समुदाय में उद्योग, नीति और समर्थन का संगम है जो आगे जाकर इस दुनिया को और अधिक खुशहाल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।" विमसन ग्रुप एक परिवार की मालिकी का उद्यम खनिज संसाधनों, अचल संपत्ति और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्रों में कार्यरत है। यह समूह स्वास्थ्य रक्षा और खेल क्षेत्र में सामाजिक उपक्रमों में भी सक्रीय है। उन्होंने आगे बताया, "टेक्नोलॉजी के कम उपयोग वाले एक पारंपरिक उद्योग के रूप में पहचाने जाने वाले इस उद्यम में नवाचार के जरिए संचालनात्मक क्षमताओं में सुधार लाने के मेरे प्रयासों को इस प्रोग्राम से बहुत मदद मिलेगी।"
मार्च 2020 से श्री. सालगांवकर एक पांच सालों के प्रोग्राम में नए क्लास में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में एग्जीक्यूटिव एजुकेशन कोर्सेज, खोजयात्रा और अनुभवी लोगों के साथ जुड़ने के अवसर आदि का समावेश होगा। पिछले कुछ सालों में फोरम ऑफ़ यंग ग्लोबल लीडर्स की सदस्यता लगातार बढ़ रही है और अब उसमें 1300 से भी ज्यादा सदस्य और भूतपूर्व सदस्य शामिल हैं। वैश्विक सार्वजनिक हित को मद्देनजर रखते हुए उद्यमशीलता को प्रदर्शित करने के लिए सार्वजानिक-नीजि सहयोग को प्रोत्साहित करने के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अभियान के साथ फोरम ऑफ़ यंग ग्लोबल लीडर्स को मिलाया गया है। अब यह फोरम 100 से भी ज्यादा राष्ट्रीयताओं का प्रतिनिधित्व करता है। यंग ग्लोबल लीडर्स का यह दृढ़तापूर्वक मानना है कि वर्तमान समय की अत्यंत महत्वपूर्ण समस्याएं हमें अवसर प्रदान करती है, सभी क्षेत्रों, पीढ़ियों और सीमाओं के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण का अवसर।
अलीबाबा के संस्थापक टेक टाइटन जैक मा, ऑनलाईन एन्सिक्लोपीडिया विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स, अभिनेता लेओनार्दो डेकेप्रिओ को भी इसके पहले इस फोरम द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके सम्माननीय भूतपूर्व सदस्यों में इकोनॉमिक्स में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ माइकल क्रेमर और मानवी अधिकारों के वकील अमल क्लूनी शामिल हैं।
COMMENTS