जयपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राजपूत सभा के तत्वाधान में वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की 381 वीं की जयन्ती राजपूत सभा भवन में मनाई ...
जयपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राजपूत सभा के तत्वाधान में वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की 381 वीं की जयन्ती राजपूत सभा भवन में मनाई गई। जिसमें कार्यकारिणी समिति सदस्यों एवं समाज के उपस्थित गणमान्य लोगोंने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धान्जलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने की।
सभाध्यक्ष लोटवाडा ने दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी स्वामीभक्ति और निःस्वार्थ कर्तव्य परायणता को ऐतिहासिक मिसाल बताया जिसकी संसार में किसी भी अन्य व्यक्ति से तुलना नहीं की जा सकती । उन्होंने दुर्गादास के चारित्रिक गुणों का अनुशरण करने पर बल दिया।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष लोटवाड़ा, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, का.का. सदस्य प्रताप सिंह राणावत, नटवर सिंह शेखावत, प्रधुमन सिंह शेखावत, गणपत सिंह राठौड़ अध्यक्ष श्री राजपूत सभा जयपुर महानगर, आनन्द सिंह राठौड़ एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत ने आगन्तुको को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।
COMMENTS