जयपुर, 14 अगस्त। जयपुर नगर निगम क्षेत्र के पोल्स पर लगी लाईटों के खराब होने की स्थिति में उन्हें 24 घंटे में सही करवाकर आमजन को राहत प्रदान...
जयपुर, 14 अगस्त। जयपुर नगर निगम क्षेत्र के पोल्स पर लगी लाईटों के खराब होने की स्थिति में उन्हें 24 घंटे में सही करवाकर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में विद्युत समिति के चैयरमेन धर्मसिंह सिघांनिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि लाईट सही करने में यदि लापरवाही बरती गई तो सम्बन्धित पर कार्रवाई होगी।
5 होस्ट गाड़ी खरीदेगा निगमः-
जयपुर शहर में रोड लाईट सुचारू रूप से कार्य करें इसके लिये विद्युत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। जिसमें मुख्यतः 5 होस्ट गाड़ी खरीदने, निगम स्टोर में जमा 60 हजार सोडियम लाईट व कबाड़ को नीलाम करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त पार्को व शमशान घाट/कब्रिस्तान में विद्युत पोल लगवाने, 10 हजार नये ब्रेकिट खरीदने व मिसिग पोल लगाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। विद्युत पोलो से चोरी हुई लाईटों की एफआईआर दर्ज करवाने एवं उन पोलों पर दूसरी लाईटें लगवाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
300 हाईमास्ट लगेगीः-
जयपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर 300 हाईमास्ट लाईटें लगाई जायेगी। चौराहों पर हाईमास्ट लगने से सुचारू रोशनी रहेगी जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा एवं किसी दुर्घटना की संभवाना को भी कम किया जा सकेगा।
लाईट बाक्स ऊपर किये जायेगेः-
रोड साईड में लगे लाईट के बक्सों को ऊपर करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। गौरतलब है कि भारी बारिश के दौरान ये बक्सें पानी में डूब सकते है जिससे करन्ट फैलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही ठेकेदारों से समय पर कार्य पूरा करवाने एवं स्वतत्रंता दिवस व जन्माष्टमी के अवसर पर लाईट की सुचारू व्यवस्था करवाने के निर्देश भी बैठक में दिये।
इस दौरान विद्युत समिति के सदस्य पार्षद मुकेश शर्मा, बजरंग कुमावत व अन्य सदस्य राजेन्द्र खण्डेलवाल, डाॅ. बिशनदास व महेन्द्र यादव ने भी शहर की लाईट व्यवस्था सुधार सम्बन्धी सुझाव दिये।
5 होस्ट गाड़ी खरीदेगा निगमः-
जयपुर शहर में रोड लाईट सुचारू रूप से कार्य करें इसके लिये विद्युत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। जिसमें मुख्यतः 5 होस्ट गाड़ी खरीदने, निगम स्टोर में जमा 60 हजार सोडियम लाईट व कबाड़ को नीलाम करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त पार्को व शमशान घाट/कब्रिस्तान में विद्युत पोल लगवाने, 10 हजार नये ब्रेकिट खरीदने व मिसिग पोल लगाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। विद्युत पोलो से चोरी हुई लाईटों की एफआईआर दर्ज करवाने एवं उन पोलों पर दूसरी लाईटें लगवाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
300 हाईमास्ट लगेगीः-
जयपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर 300 हाईमास्ट लाईटें लगाई जायेगी। चौराहों पर हाईमास्ट लगने से सुचारू रोशनी रहेगी जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा एवं किसी दुर्घटना की संभवाना को भी कम किया जा सकेगा।
लाईट बाक्स ऊपर किये जायेगेः-
रोड साईड में लगे लाईट के बक्सों को ऊपर करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। गौरतलब है कि भारी बारिश के दौरान ये बक्सें पानी में डूब सकते है जिससे करन्ट फैलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही ठेकेदारों से समय पर कार्य पूरा करवाने एवं स्वतत्रंता दिवस व जन्माष्टमी के अवसर पर लाईट की सुचारू व्यवस्था करवाने के निर्देश भी बैठक में दिये।
इस दौरान विद्युत समिति के सदस्य पार्षद मुकेश शर्मा, बजरंग कुमावत व अन्य सदस्य राजेन्द्र खण्डेलवाल, डाॅ. बिशनदास व महेन्द्र यादव ने भी शहर की लाईट व्यवस्था सुधार सम्बन्धी सुझाव दिये।
COMMENTS