जयपुर। टेलेंट क्लब जयपुर के द्वारा आयोजित उड़ान 2019 तीज महोत्सव एवं लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का समापन समारोह विद्याधर नगर स्थित सेक्टर 2 उत्सव...
जयपुर। टेलेंट क्लब जयपुर के द्वारा आयोजित उड़ान 2019 तीज महोत्सव एवं लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का समापन समारोह विद्याधर नगर स्थित सेक्टर 2 उत्सव हॉल में आयोजित किया गया क्लब के अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर जानी-मानी मॉडल दीप्ति सैनी प्रियंका गॉड डॉक्टर अभिलाषा मैरसी शिल्पी सैनी महिमा यादव प्रियंका दुबे ने स्टेज पर सिकरत की एवं अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे टेलेंट क्लब की घरेलू महिलाओं ने भी स्टेज पर अपने हुनर के द्वारा कैटवॉक किया एवं अपनी पहचान बनाई साथ ही साथ बच्चों ने कैटवॉक के द्वारा दर्शकों का मन मोहा के साथ ही डांस एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई क्लब के द्वारा सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान सरकार, विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, शालिनी तोमर, पार्षद दिनेश कांवट, समाजसेवी सुनील रिंग्सया, राजेश शर्मा, कमलेश ढंडारिया, पूनम मीना डिप्टी कमिश्नर कस्टम विभाग, कन्नू मेहता, ज्योति खंडेलवाल, सीताराम अग्रवाल, डॉक्टर अर्चना शर्मा, संगीता गर्ग, राधेश्याम अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे तीज एवं लहरिया महोत्सव में महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाई गई एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर एग्जीबिशन में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की क्लब की संरक्षक प्रियंका अग्रवाल ,अंजू पोदार, कविता खंडेलवाल, प्रियंका अग्रवाल, संगीता नाटाणी, सुनीता जैन, अनिता अग्रवाल, नमिता गोयल, खुशी जौहरी, कविता जैन, प्रदीप अग्रवाल, श्री राम अग्रवाल, घनश्याम लक्ष्य कार, विनोद अग्रवाल, राजेश नाटाणी, अमित जैन, आयोजन समिति के अरुण अग्रवाल मुनीश चौधरी वीरेंद्र अग्रवाल ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत किया कार्यक्रम में भव्य बनाने के लिए निधि अग्रवाल, अनिता खंडेलवाल, रश्मि जैन, एकता जैन, प्रिया जैन, मंजू बाहेती, वीणा विबाल, डॉक्टर अभिलाषा महर्षि, सुषमा जैन, मिल्की जैन, सुमन कयाल, नमिता केडिया, अर्चना गुप्ता, मोना वर्मा, मोनिका गुप्ता, सहित कई महिलाओं ने सहयोग किया
टेलेंट क्लब का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के तहत घरेलू महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए एवं उनके छुपे हुनर को एक पहचान बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घरेलू महिलाओं ने अपने हाथों से निर्मित विभिन्न प्रकार की राखियां अचार पापड़ विभिन्न प्रकार के कपड़े ज्वेलरी मिठाइयां को प्रदर्शित किया गया एग्जीबिशन में आने वाले विजिटर्स ने सभी आइटम की सराहना की
COMMENTS