महाआरती सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर जयपुर 13 मई जयपुर में आज 13 मई को हुये सीरियल बम ब्लास्ट से अमन एवं चैन के लिये प्रसिद्व बाजार में अ...
महाआरती सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर
जयपुर 13 मई जयपुर में आज 13 मई को हुये सीरियल बम ब्लास्ट से अमन एवं चैन के लिये प्रसिद्व बाजार में अशांति का बीज बोने का प्रयास करने वालों को करारा जवाब देते हुये शहर आज उसी तेजी और रफ्तार के साथ आगे बढ रहा है। संस्कृति युवा संस्था ने आज बम ब्लास्ट की बरसी में पिछले 11 वर्षो से जयपुर एकता एवं संकल्प दिवस के रूप में इस मना रही है तथा आज भी सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर सीरियल बम ब्लास्ट में हुई दुखान्तीका की स्मृति में मृतको की आत्मशांति एवं जयपुर में अमन चैन एवं खुषहाली रहे। इसके लिये प्रार्थना सभा एवं 1100 दीपों से महाआरती आयोजित की गई।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने बताया कि आज का दिवस जयपुर का जज्बा दिखाने तथा इस दिवस को जयपुर एकता एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एकता होगी आंतकवाद के खिलाफ लडने की तथा संकल्प दिखाया गया विपरीत परिस्थितियों में अविचलित रहने का। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा, महामण्डलेष्वर मंहत पुरषोत्तम भारती, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा, सर्व ब्राह्यण महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रभारी महासचिव संदीप भातरा, जयपुर शहर महामंत्री पं. विष्णु दत्त शर्मा, यूथ अध्यक्ष दिनेश शर्मा, युवा नेता विमल अग्रवाल, आषीश प्रधान, उमाषंकर शर्मा, महेन्द्र शर्मा, पवन गौड, लक्ष्मी शर्मा, दीपक धीर, चन्द्र प्रकाष शर्मा, विश्णु शर्मा, अषोक आसोपा, सहित सैंकडो की संख्या में जयपुरवासि महाआरती में षामिल हुये। उसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा को शांति प्रधान की।
इस अवसर पर बारिश के बावजूद बडी संख्या में लोग एकत्रित हुये।
इस अवसर पर पण्डित सुरेश मिश्रा ने कहा है कि जयपुरवासि अपने शहर से प्यार करते है और हम प्रत्येक वर्श मृतकों की आत्मा की षांति और शहर में सौहाद्र्व का वातावरण रहे इस कामना के साथ इस महाआरती का आयोजन होता है।
COMMENTS