जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल मैच के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब नारेबाजी करते हुए कुछ युवाओं ने तख्तियां हव...
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल मैच के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब नारेबाजी करते हुए कुछ युवाओं ने तख्तियां हवा में लहराने शुरू की,तो सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे।दरअसल, एबीवीपी की ओर से लोकसभा चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक मतदान की अपील की जा रही है। इसी अभियान के तहत बुधवार को स्टेडियम में कुछ युवा यह तख्तियां लेकर पहुंचे। #ABVP #nation_first_voting_must
राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के इस मैच में एबीवीपी द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूक अभियान " nation first voting must" के तहत फर्स्ट टाइम वोटर्स से देश हित में वोट करने की अपील की।
COMMENTS