- मिशन निदेशक के निरीक्षण में मिलीं कई खामियां -संसाधन होने के बावजूद कई वर्ष से ऑपरेशन नहीं, साफ-सफाई में मिलीं खामियां -तीन दिन में मांगा...
- मिशन निदेशक के निरीक्षण में मिलीं कई खामियां
-संसाधन होने के बावजूद कई वर्ष से ऑपरेशन नहीं, साफ-सफाई में मिलीं खामियां
-तीन दिन में मांगा नोटिस का जवाब
जयपुर, 22 अप्रेल। सांगानेर सामुदायिक केन्द्र में निरीक्षण के दौरान गंभीर अव्यवस्थाएं मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं मिषन निदेशक, एनएचएम डाॅ.समित शर्मा ने करीब आधा दर्जन चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को मौके पर ही नोटिस जारी कर 15 दिवस में स्थितियों में सुधार के निर्देश दिए हैं। सीएचसी पर बड़ी संख्या में चिकित्सकों के पदस्थापित होने, उम्दा वार्ड, एनबीएसयू एवं अन्य संसाधन होने के बावजूद यहां ऑपरेशन नहीं किए जा रहे थे और साफ-सफाई जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं मिलीं।
मिषन निदेषक ने कहा है कि राजधानी जयपुर से जुडे़ होने के बावजूद सीएचसी में गंभीर खामियां मिलना न सिर्फ चिकित्सालय के स्तर पर, बल्कि इसकी माॅनिटरिंग की कमी की ओर इशारा करती हैं। मिशन निदेशक राजकीय अस्पतालों में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदेशभर में किए जा रहे निरीक्षणों की श्रृंखला में रविवार को सांगानेर सीएचसी में निरीक्षण के लिए पहंुचे थे।
उन्होंने बताया कि यहां 2 स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एक सामान्य सर्जन, 1 ऑर्थाेपेडिक सर्जन, एक नेत्र सर्जन, एक निष्चेतन विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। इतने संसाधन होने के बावजूद यहां अपेन्डिक्स, मोतियाबिन्द के ऑपरेशन, हर्नियोग्राफी, स्त्रीरोग या अस्थिरोग से सम्बन्धित आपरेशन नहीं किए जा रहे। यहां तक कि एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी ओपीडी में सेवाएं दे रहे हैं।
डाॅ.शर्मा ने बताया कि इतने संसाधनों के बावजूद यहां अंतिम बड़ी सर्जरी मई 2017 को की गई थी, जिसे करने वाले चिकित्सक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। इसी तरह पिछले एक वर्ष में कुल मिलाकर नवम्बर और अगस्त 2018 में दो ही सीजेरियन आपरेषन यहां हुए हैं। जबकि यहां के साधन सम्पन्न आपरेशन थिएटर और एनबीसीयू राज्य में कहीं-कहीं देखने को मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान आमजन ने आरोप लगाया कि यहां नाॅर्मल डिलीवरी कराने के पैसे भी लिए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर अनेक कार्मिकों और चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए। प्रसूताओं से अवैध राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त होने पर नर्स ग्रेड सेकंड श्रीमती कमलेश गुप्ता एवं श्रीमती पुष्पा चैधरी को नोटिस जारी किया गया। सीएचसी प्रभारी एवं प्रमुख विषेषज्ञ षिषु रोग डॉ के.के. खंडेलवाल, प्रमुख विशेषज्ञ गायनी डॉ. आभा सेठी, कनिष्ठ विशेषज्ञ गायिनी डॉ वंदना गुप्ता, निश्चेतन चिकित्सक डॉ. मोहन सैनी को सिजेरियन प्रसव नहीं कराए जाने के कारण नोटिस जारी किया गया। वार्ड बाॅय श्री महेष शर्मा को कार्यव्यवहार असंतोषप्रद होने पर नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार अनेक चिकित्सकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर 15 दिवस से भी अधिक दिवसों पर देरी से अस्पताल आने पर नोटिस जारी किया गया। इनमें प्रमुख विषेषज्ञ गायनी डॉ. आभा सेठी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉं. अंजू अरोड़ा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या राठौड़, वरिष्ठ लैब तकनीषियन श्री मोहनलाल चैधरी एवं लैब तकनीशियन श्रीमती अमिता सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री प्रवीण, रजिस्ट्रेशन कार्मिक गायत्री व कंप्यूटर ऑपरेटर वर्षा सम्मिलित है। इन सभी को तीन दिवस में नोटिस का जवाब देने के निर्देष दिए गए हैं।
मिशन निदेशक ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों में पूरी गुणवत्ता रखने एवं इसे शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को नियमित रूप से ओपीडी में बैठने के भी निर्देश प्रदान किए।
COMMENTS