नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत नगर परिक्रमा के लिये निकले अश्व श्वेत अश्व आठ दिशाओ में नवसंवत्सर के प्रचार के लिये रवाना जयपुर 3 अप्रेल। ...
नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत
नगर परिक्रमा के लिये निकले अश्व
श्वेत अश्व आठ दिशाओ में नवसंवत्सर के प्रचार के लिये रवाना
जयपुर 3 अप्रेल। नवसंवत्सर 2076 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार श्वेत अश्व (घोडे) जयपुर की स्थापना के पूर्व के ऐतिहासिक स्थल बडी चैपड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूता लाने और नवसंवत्सर 2076 का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें श्वेत अश्व (घोडे) के दोनो तरफ नवसंवत्सर की शुभकामनाओ के बेनर लगे हुये है आगे ढोल बज रहे है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है।
संस्कृति युवा संस्था एवं नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के सुरेश मिश्रा सपत्नीक श्रीमती नीलम मिश्रा को नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष ज्योतिशाचार्य पवन शर्मा ने विधि विधान से विद्वान पण्डितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वो की पूजा अर्चना करवाई।
उसके पश्चात् संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामण्डलेष्वर महंत पुरुषोत्तम भारती, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, युथ अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने चारों अश्वो की लगाम पकडकर बडी चैपड की परिक्रमा कर पूर्व, पष्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में रवाना किया गया।
यह अश्व जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ईषान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पष्चिम में हाथोज हनुमानजी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे गये और नवसंवत्सर का 3 दिन तक अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेगें। नवसंवत्सर की जानकारी युवाओं को देने के लिये कार्यक्रर्ता पम्पलेट बांटते हुये चल रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक डाॅ. एच.सी. गणेशिया, सचिव सुनिल जैन, जयपुर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, पं. ओमकार मुदगल, लक्ष्मीशर्मा, घोडा निकास रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गुलाब चंद श्रीमाल, सर्व ब्राह्मण महासभा की संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोश्ठ डाॅ. स्नेहलता भारद्वाज, अरविन्द मिश्रा, पंकज शर्मा, विश्णु दत्त शर्मा, नरेष शर्मा, राजेष षांडिल्य, सतवीर भारद्वाज, लक्ष्मण शर्मा, देवालय समिति के सचिव तरूण भारती, प्रमोद शर्मा, उमाषंकर शर्मा, अरूण शर्मा ने नवसंवत्सर पर प्रकाश डाला।
COMMENTS