जयपुर। #Google पर योगीनाथ लव गुरु स्पेशलिस्ट नाम है फर्जी एकाउंट, लव मैरिज, प्यार में दोस्ती, रिश्तो में दरार, ब्लैक मैजिक सहित अन्य मामलों ...
जयपुर। #Google पर योगीनाथ लव गुरु स्पेशलिस्ट नाम है फर्जी एकाउंट, लव मैरिज, प्यार में दोस्ती, रिश्तो में दरार, ब्लैक मैजिक सहित अन्य मामलों को रफा-दफा करवाने के नाम पर करता है ठगी, पीड़िता से ठगे थे 5.40 लाख, नाहरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी दीपचंद उर्फ दीप रावल उर्फ दीप शर्मा उर्फ पंडित योगीनाथ उर्फ विश्वनार्थ भार्गव (45) है। वह मूल रुप से राजस्थान में चुरु जिले के भुटिया रोड का रहने वाला है। योगीनाथ सिर्फ दसवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है। लेकिन गूगल आईडी में उसने खुद को ज्योतिष में गोल्ड मेडलिस्ट बता रखा है।
नाहरगढ़ थाना प्रभारी सतीश चंद ने बताया कि दरअसल नाहरगढ़ रोड निवासी एक नाबालिक लड़की से किसी युवक से दोस्ती थी,जो टूट गई। युवती ने गूगल से लव गुरू के नम्बर ले समस्या बताई,इस बार बाबा ने झांसा दे लाखों रुपये ठग लिए।
आराेपी ने गूगल पर पंडित योगीनाथ लव गुरु स्पेशलिस्ट के नाम से आईडी बना रखी है। जिसमें वशीकरण, ब्लैक मैजिक कोर्ट मैटर्स, प्रेम विवाह, हैल्थ प्रॉब्लम, तंत्र मंत्र स्पेशलिस्ट, व्यापार, खोया हुआ प्यार से पीड़ित लोगों की समस्या का समाधान करने का दावा करता है। सबसे अहम बात कि योगीनाथ सिर्फ दसवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है।
COMMENTS