प्रदेश के पहले शोरूम का आज योग गुरू स्वामी रामदेव ने किया उद्घाटन जयपुर के वैशाली नगर स्थित चित्रकूट मार्ग पर आज पतंजलि परिधान के शोरूम का उ...
प्रदेश के पहले शोरूम का आज योग गुरू स्वामी रामदेव ने किया उद्घाटन
जयपुर के वैशाली नगर स्थित चित्रकूट मार्ग पर आज पतंजलि परिधान के शोरूम का उद्घाटन किया। राज्य के इस पहले शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में योग गुरू स्वामी रामदेव ने बताया कि *परिधान शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं। उन्होने बताया उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढाएगी। स्वामी रामदेव ने इस दौरान बताया कि उनके शोरूम विदेशी कम्पनियों की टक्कर के कपड़े मिलेंगे* लेकिन वे विदेशी कम्पनियों से लगभग तीन गुना सस्ते मिलेंगे। ऐलोवेरा और बांस से निर्मित कपड़ों के साथ ही खादी के सभी विकल्प भी इन सभी स्टोर पर मिलेंगे ।इसके साथ ही विवाह के अवसर पर पहने जाने वाले कपड़ों की रेंज भी इस स्टोर पर मिलेंगी । पारम्परिक परिधानों के साथ ही जींस की बिक्री पर स्वामी रामदेव का कहना है कि दुनिया में डेनिम का सर्वाधिक उत्पादन भारत में होता है स्वदेशी उत्पादकों द्वारा बनाई गई जींस पर विदेशी कम्पनी का लोगो लगाकर भारत में ही बेची जाती हैं । और भारत का पैंसा विदेशी कम्पनियां ले जा रही हैं। ऐसे में हमारी टीम ने स्वेदशी उत्पादकों के मद्देनजर जींस और आधुनिक कपड़ों की बिक्री भी की जाती है। वहीं उन्होने बताया कि कपड़े के बाजार में चीन सहित कई देशों का बड़ा हस्तक्षेप हैं। बीते 1000 वर्षों तक भारत में लूट हुई है । ईस्ट इंडिया कम्पनी से लेकर आज तक भी इस तरह की विदेशी कम्पनियां भारत के धन को लूटकर विदेश में ले जा रही है। ऐसे में हमारी लड़ाई इन सभी विदेशी कम्पनियों के खिलाफ है। और इस लड़ाई में अब जनता भी हमारा साथ दे रही है। उन्होने कहा कि इससे पहले देश में 20 अन्य स्थानों पर परिधान के स्टोर शुरु किए जहां जनता का जबरदस्त उत्साह देखने के मिला। अब जनता खुद ही चीन और अन्य देशों के कपड़ों का बहिष्कार कर रही है।
इस दौरान एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही पतंजलि के परिधानों में क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा । इसके लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम क्वालिटी कंट्रोल का काम देख रही है।
स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि शुरु करने के बाद आम जनता का जो प्यार मिला है। उसके देखते हुए अब विदेशी कम्पनियों के हालात खराब होने लगे हैं।
इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि इन पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स से मिलने वाला लाभ पूरी तरह से चैरिटी के काम आता है।
एक पत्रकार द्वारा आगामी चुनावों के मुद्दे पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि आगामी चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं, गरीबी, महंगाई, देश की सुरक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ ही कालाधन। भारत को सुपर पावर बनाने के लिए हमें काम करना पड़ेगा । मैं भी उसी दिशा में काम कर रहा हूं। ऐसे में राजनीति में भी उसी तरह से वोट किया जाए ।
स्वामी रामदेव ने आगामी चुनावों में वोट जरूर करने कि अपील करते हुए कहा कि प्रत्याशी का ट्रेक रिकॉर्ड देखकर ही वोट करें । टेप रिकॉर्डर की तरह बोलने वालों को वोट ना करें ।
COMMENTS