जयपुर। राजधानी के विद्याधर नगर स्थित नामचीन बियानी गर्ल्स कॉलेज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। यहां छात्राओं की आत्महत्या का सिलसिला थम ...
जयपुर। राजधानी के विद्याधर नगर स्थित नामचीन बियानी गर्ल्स कॉलेज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। यहां छात्राओं की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले एक पखवाडे में कॉलेज की दो छात्राओं ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक के बाद एक छात्राओं की मौत ने कॉलेज को भारी विवादो में ला दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है तो दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन का कहना है की यह छात्राओं का व्यक्तिगत इश्यू से जुडा हुआ मुद्दा है। एक रिर्पोट:
शिक्षा के क्षेत्र में अल्प समय में ही बडा नाम कमाने वाली बियानी कॉलेज पर संकट के बादल गहराने लगे है। पिछले एक पखवाडे की बात करें तो इन 15 दिनों में कॉलेज की दो छात्राओं ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पहली घटना 24 मार्च की है। जब श्रीमाधोपुर की रहने वाली नन्दिनी हंसते खेलते अपने गांव से इस कॉलेज में पढने आई थी। आंखो में सुनहरे भविष्य के सपने लेकर नन्दिनी इस कॉलेज में आ तो गई, लेकिन शायद उसे यह ध्यान ही नहीं था कि इसी कॉलेज के हॉस्टल में उसे आत्महत्या करनी पड़ेगी। 24 मार्च को नन्दिनी ने कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नन्दिनी की मौत की खबर सुनते ही जहां उसके परिजनों में हाहाकार मच गया, वहीं कॉलेज प्रशासन इस मामले को रफा दफा करने में लग गया।
एक चिता की अग्नि अभी शांत भी नहीं हुई थी कि नव संवत शुरू होते ही कॉलेज की एक ओर छात्रा ने अपने पीजी कमरे में फंदा लगा लिया। मूलत बांसवाडा की रहने वाली बीना कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी, लेकिन उसकी मौत से भी कॉलेज प्रशासन के कोई फर्क नहीं पड़ा। कॉलेज प्रशासन का छात्रा की मौत पर तर्क था कि यह उनकी निजी जीवन से जुडा इश्यू है। इसका कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं।
उधर इन बेहद गम्भीर मामलों में पुलिस की जांच हर एंगल से जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों छात्राएं बियानी कॉलेज की है। पुलिस इस मामले में कॉलेज प्रशासन से भी उनका पक्ष जान रही है। किसी भी दोषी को इस मामले में बक्शा नहीं जायेगा। इधर एक के बाद एक कॉलेज छात्राओं की मौत से कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं के अभिभावक भी सहम से गए है। #biyani
छात्राओं की आत्महत्या की घटनाओं के बाद अब हर नजर इस नामी कॉलेज पर आ टिकी है। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में खुद को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन देखना यह होगा की पुलिस के सख्त अनुसंधान में आखिर क्या कहानी निकल कर सामने आती है
#Biyani_collage_girl_suside
COMMENTS