लोकसभा आम चुनाव-2019 जयपुर, 26 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देश पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र ने लोकसभ...
लोकसभा आम चुनाव-2019
जयपुर, 26 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देश पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र ने लोकसभा आम चुनाव 2019 के सफल चुनाव संचालन हेतु नियत्रंण कक्ष स्थापित किया है। नियत्रंण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2209796 होंगे जो तीन पारियों में 24 घण्टे कार्य करेगा। इसके लिये कार्मिकों की नियुक्ति संबधी आदेष जारी कर दिये गये हैं।
नियत्रंण कक्ष में कार्यरत कार्मिक यहां प्राप्त होने वाली सूचनाओं तथा शिकायतों के इन्द्राज हेतु पंजीका का संधारण करेंगे। साथ ही प्राप्त होने वाली सूचनाओं को रजिस्टर में अंकित कर निस्तारण हेतु संबंधित प्रकोष्ठ या अधिकारी को तत्काल प्रेषित करेंगे और संबधित प्रकरण की पालना का भी रजिस्टर में अंकन करेंगे।
COMMENTS