जयपुर, 05 मार्च । पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग-2019 का आगाज बुधवार, 6 मार्च 2019 से के.एल.सैनी स्टेडियम में किया जाएगा...
जयपुर, 05 मार्च । पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग-2019 का आगाज बुधवार, 6 मार्च 2019 से के.एल.सैनी स्टेडियम में किया जाएगा। लीग का शुभारम्भ जयपुर महापौर विष्णु लाटा करेंगे।
क्लब महासचिव एवं लीग संयोजक मुकेश चौधरी ने बताया कि इस क्रिकेट महाकुम्भ में प्रमुख इलैक्ट्राॅनिक एवं प्रिण्ट मीडिया से दैनिक भास्कर, ई.टी.वी. भारत, 1st इण्डिया, टाइम्स ऑफ इण्डिया, प्रेस क्लब इलेवन, दैनिक नवज्योति, महानगर टाइम्स, न्यूज-18, मीडिया इलेवन, प्रेस क्लब टाइगर्स सहित 10 टीमें भाग ले रही है। लीग का ड्रा पिंकसिटी प्रेस क्लब मीडिया सेन्टर में मंगलवार को निकाला गया।
लीग का शुभारम्भ मैच बुधवार को प्रातः 8 बजे के.एल.सैनी स्टेडियम में ईटीवी भारत बनाम प्रेस क्लब इलेवन के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से दैनिक नवज्योति बनाम टाइम्स ऑफ इण्डिया के बीच होगा।
COMMENTS