जयपुर। अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा की बैठक महासभा के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण राव ईसरदा अध्यक्षता में महेशनगर में आयोजित की गई। सभी पदाध...
जयपुर। अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा की बैठक महासभा के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण राव ईसरदा अध्यक्षता में महेशनगर में आयोजित की गई। सभी पदाधिकारियों ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन और समूहिक विवाह सम्मेलन करवाए जाने का निर्णय लिया। पदाधिकारियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़े तय करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह देवपुरा ने समाज के सभा भवन के लिए सीकर रोड पर जमीन लेने पर जोर दिया जिसका सभी पदाधिकारियों ने अनुमोदन किया। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश सिंह बानसूर ने कहा कि महासभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक कर महासभा की सदस्यता का विस्तार सभी जिलों और गांवों में किया जाएगा। कैलाश सिंह बानसूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन: अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा ने एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा रैली निकाली। रैली अम्बेडकर सर्किल से रवाना होकर अमर जवान ज्योति पहुंची। यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राव राजपूत समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
COMMENTS