जयपुर। दी डिस्ट्रिक्ट बार के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर द्वारा पुलवामा शहीदों की पुण...
जयपुर। दी डिस्ट्रिक्ट बार के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर द्वारा पुलवामा शहीदों की पुण्य स्म्रति में एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज दिनांक 18 मार्च 2019 को दोपहर 3 बजे से किया जिसमें देश के वीर रस से ओत-प्रोत कवितायें लेकर डा. सरला शर्मा- लखनऊ,हास्य पैरोडीकार संजीव सरल-भीलवाड़ा, ओजस्वी गीतकार,प्रहलाद, चांडक-श्री महावीर जी, हास्य संचालक,कमल मनोहर- मनोहरपुर,
ओजस्वी कवियत्री वीन शर्मा-ब्यावर, सूत्रधार-एडवोकेट, ओजस्वी कवि अब्दुल ग़फ़्फ़ार, मोहन सिंह रत्नू ने अपनी कविताओं पर तालियां बटोरी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण प्रताप सिंह खाचरियावास(परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री,राज.सरकार),व विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह गुढ़ा(विधायक,उदयपुरवाटी) रफीक खान(विधायक,आदर्श नगर),रहे।
COMMENTS