आम आदमी के स्वाभिमान-सम्मान की सुरक्षा पर फोकस जयपुर। न्यूगेट स्थित रामलीला मैदान में तीन मार्च को दोपहर 2 बजे से सामाजिक समरसता सम्मेलन का ...
आम आदमी के स्वाभिमान-सम्मान की सुरक्षा पर फोकस
जयपुर। न्यूगेट स्थित रामलीला मैदान में तीन मार्च को दोपहर 2 बजे से सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा की ओर से आयोजित यह सम्मेलन नई पहल के रूप में होगा। जिसके जरिए कोशिश होगी कि समाज का हर वर्ग सवर्ण, गरीब, शोषित , पीडि़त, वंचित सबके लिए एक ऐसा आधुनिक विकसित जयपुर बने, जहां आम आदमी का स्वाभिमान और सम्मान सुरक्षित हो। जनता को महसूस हो कि लोकतंत्र की वह भाग्यविधाता है और उसका अपना वजूद है। सम्मेलन की तैयारियों के अन्तर्गत शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों की बैठकें हुईं। इसमें आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए लोगों ने जिम्मेदारियों को बांटा।
सम्मेलन में देवाधिदेव महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर काशी विश्वनाथ के शिवलिंग को अर्पित किया हुआ प्रसाद और रुद्राक्ष छोटीकाशी के श्रद्धालुओं को उपलब्ध होगा। यह प्रसाद काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के सान्निध्य में प्रदान किया जाएगा। ताड़केश्वर मंदिर से रवाना होकर रामलीला मैदान में पहुंचने वाली कलशयात्रा में शामिल महिलाओं का यह प्रसाद निशुल्क प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन में हरिओम जन सेवा समिति, राजस्थान की ओर से गंगाजल की शीशी निशुल्क वितरित की जाएगी। समिति के संस्थापक संरक्षक राजेन्द्र सदानंद महाराज ने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल मंगवाया गया है। महाशिवरात्रि पर गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक का पुण्यलाभ उठा सकेंगे। समिति के महामंत्री पकंज गोयल ने बताया कि समिति से जुड़े डॉ. नरेश कुमार गर्ग स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा भी निशुल्क पिलाएंगे।
COMMENTS