अबतक कुल 117 विधानसभा अध्यक्षों की हो चुकी है नियुक्ति जयपुर । राजस्थान आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार तक 97 विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष नि...
अबतक कुल 117 विधानसभा अध्यक्षों की हो चुकी है नियुक्ति
जयपुर । राजस्थान आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार तक 97 विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त कर दिए थे और अब शनिवार को 20 ओर विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति कर अबतक कुल 117 विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के अनुसार विज्ञप्ति में पार्टी ने आज लोकसभा उम्मीदवारी के लिए ग्यारह सीटों के लिए नामों का पैनल तैयार कर पार्टी की केंद्रीय पीएसी को भेज गए है। कुछ सीटों पर एक से ज्यादा नामों का पैनल बनाया गया है और कुछ सीटों पर एक ही नाम भेजा गया है। बाकी सीटों के लिए पार्टी को मिले आवेदनों पर राजस्थान चुनाव समिति काम कर रही है। पीएसी को भेजे गए नामों में जयपुर शहर और ग्रामीण लोकसभा से भी उम्मीदवार शामिल है।
आज घोषित विधानसभा अध्यक्षों के नाम इस प्रकार हैं
बस्सी एड्वोकेट रामप्रकाश मीना, बयाना लोकेंद्र सेजवाल, डीग-कुम्हेर चंद्रपाल सिंह, पीपल्दा नागेंद्र कुमार नायक, महुआ भगवान सहाय मीणा, कोटा दक्षिण कुंजबिहारी सिंघल, सांगोद योगेंद्र कुमार नागर, नदबई मानसिंह, अजमेर उत्तर सजी मैथ्यू, अजमेर साउथ पंकज जटिया, नसीराबाद गजेंद्र सिंह सिरोया, ब्यावर मंजीत सिंह, मसूदा याकूब काठात, केकड़ी अब्दुल राजाक, गढ़ी दिनेश पंड्या, कुम्भलगढ़ भंवरलाल गुर्ज, भीम तेजमल जैन, बेगूं देवीलाल जंगम, नगर कालूराम सैनी, कामां सरदार चरणसिंह
COMMENTS