सीकर। फतेहपुर कस्बें के प्रतिष्ठित ज्वेलरी व्यवसायी ललित पोद्दार के इकलौते पुत्र ध्रुव पोद्दार के अपहरण केस को सुलझाने वाले तथा मुंबई जाकर ब...
सीकर। फतेहपुर कस्बें के प्रतिष्ठित ज्वेलरी व्यवसायी ललित पोद्दार के इकलौते पुत्र ध्रुव पोद्दार के अपहरण केस को सुलझाने वाले तथा मुंबई जाकर बालक ध्रुव को सकुशल बरामद कर खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय कार्रवाई करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ को आज "Union Home Minister Medales for Excellence in Investigation" दिए जाने की घोषणा हुई है। विदित रहे कि महावीर सिंह राठौड़ ने नवलगढ़ थानाधिकारी रहते हुए भी फतेहपुर थाना अधिकारी मुकेश कानूनगो हत्याकांड के आरोपी भी मुंबई से जाकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। वर्तमान में राठौड़ नवलगढ़ थाने में थानाधिकारी तैनात है।
COMMENTS