इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) डूंगरपुर इकाई की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संघ के प्र...
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) डूंगरपुर इकाई की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ व प्रदेश महासचिव शंकर नागर ने भी शिरकत की। प्रारंभ में डूंगरपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान ओर महासचिव जयेश पंवार सहित मीडियाकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह से चर्चा की। बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों के वाहनों को नेशनल हाइवे पर टोल फ्री करने ओर अधिस्वीकारण की प्रक्रिया आसान करने सहित विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से रखने के साथ मांगे पूरी नही होने तक संघर्ष जारी रखने पर सहमति बनी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि संगठन द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर दिए गए ज्ञापनो से सरकार पर दबाव बढ़ा है वही पत्रकारों की मांगों पर सरकार ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। राठौड़ ने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आगे आये तो शीघ्र ही सार्थक परिणाम दिखने लगेंगे। इस मौके पर राठौड़ ने जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणियों से पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियो में भी अपनी भागीदारी निभाने का आव्हान किया | बैठक में वरिष्ठ पत्रकार महेश गर्ग एवं ऋषभ जैन के साथ अखिलेश शर्मा, तनुज शर्मा, हेमंत पंडया, चिंतन जोशी, पुनीत चतुर्वेदी, सिध्दार्थ शाह, सुखदेव यादव, प्रवेश जैन, महेश्वर चौबीसा, शाहिद खान, सुखदेव यादव, नितेश गर्ग, गुणवंत कलाल, प्रकाश पाटीदार, अरविंद पाटीदार आदि मौजूद रहे।
COMMENTS