जयपुर। एलेन स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन के स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस मल्टीनेशनल में इंडिया को रिप्रेजेंट करने गयी ...
जयपुर। एलेन स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन के स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस मल्टीनेशनल में इंडिया को रिप्रेजेंट करने गयी सिमरन शर्मा के लिए इस पेजेंट के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए एक विशेष पोषक पोशाक तैयार की इस नेशनल राउंड में सभी प्रतियोगियों को अपने अपने देश को रिप्रेजेंट करना था। इसमें अलग अलग देशो की कैंडिडेट्स के साथ उनका कम्पटीशन रहा। राजस्थान में जयपुर से सिमरन शर्मा भारत को रिप्रेजेंट करते हुए इसे नेशनल राउंड में पहना जिसमे राजस्थान की संस्कृति की झलक देखने को मिली इसमें बणीठणी थीम पर यहां के प्रसिद्द पर आमेर किला , कठपुतली , हवामहल , गणगौर मेला रेगिस्तान सभी की झलक इस पोशाक में उतारी गयी। इसलिए मिस इंडिया मल्टीनेशनल सिमरन शर्मा को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड दिया गया। एलेन की प्रिंसिपल वर्षा मालपानी ने सिमरन शर्मा को भारत में राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और यह बहोत गर्व की की बात है कि इतने देशों में भारत के कॉस्ट्यूम को बेस्ट बताया गया। स्टूडेंट्स के काम की सराहना की तथा साथ ही कहा कि इससे स्टूडेंट्स को और अच्छा काम करने का प्रोत्साहन भी मिला है।
COMMENTS