जयपुर। रीजनल कॉलेज अजमेर के वर्ष 1971-72 बैच के विद्यार्थियों का मिलन 2019 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभ...
जयपुर। रीजनल कॉलेज अजमेर के वर्ष 1971-72 बैच के विद्यार्थियों का मिलन 2019 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लेकर पुरानी यादें ताजा की। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ। प्रतिभागियों के परिचय से प्रारम्भ होकर संध्या को गजल सुनी। दूसरे दिन शनिवार को शैक्षणिक उन्नयन विषयक विचार गोष्ठी एवं आगामी वर्ष किए जाने वाले कार्यों के लिए समर्पित रहा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ पारीक ने बताया की विभिन्न कार्यों के लिए समितियां बनाई गई थी। इन समितियों के माध्यम से आत्मा राम सिंहल, घीसालाल शर्मा, मनीराम पूनिया, श्रीकांत पाटिल, बजरंग लाल चेजारा, शंकर सिंह रावत, प्रमोद गहलोत, बजरंग सिंह शेखावत और अलका गौतम के सान्निध्य में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
सरस निकुंज में शहीदों के निमित्त नाम संकीर्तन
पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान आचार्य पीठ सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में शहीदों के निमित्त राम नाम संकीर्तन किया गया। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ठाकुरजी शहीदों को अपने चरणों में जगह दे। सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शाम को विशेष संकीर्तन किया गया।
COMMENTS