महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा जयपुर। पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत को नमन करने के लिए गोविंददे...
महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
जयपुर। पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत को नमन करने के लिए गोविंददेवजी मंदिर में शनिवार सुबह श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जगमोहन के बाहर ठाकुरजी के ठीक सामने शहीद हुए सैनिकों के चित्रों पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने पुष्प अर्पित किए। शुक्ल पक्ष की एकादशी होने के कारण श्रृंगार आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। सभी ने दर्शन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर गोंविद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने अब चुप बैठने का समय नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता सकायता कोष में पांच लाख रूपए तथा जयपुर के शहीद रोहिताश लाम्बा को 1 लाख 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। महामंडलेश्वर मंहत पुरषोत्तम भारती ने कहा कि पाकिस्तान आतंक का पर्याय बन चुका है। केन्द्र सरकार को हर स्तर पर पाकिस्तान से संबंध तोड़ लेने चाहिए।
आयोजक संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि अब हमें शांति से नहीं बैठना है। पाकिस्तान को करारा जवाब देने का समय आ गया है। इस अवसर पर विधायक अमिन कागजी, लाड़लीजी मंदिर के मंहत संजय गोस्वामी, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच सी गणेशिया, कांग्रेस नेता गिर्राज गर्ग, ज्योतिषी पवन शास्त्री, रोटरी क्लब जयपुर मैट्रो के अध्यक्ष गौरव धामाणी, सर्व ब्राह्मण महासभा के महामंत्री संदीप भातरा भी उपस्थित थे।
गायत्री परिवार ने दी श्रद्धाजंलि: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर भावभरी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। शाम पांच बजे तक सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता स्टेच्यू सर्किल पहुंच गए। देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावुक बना दिया। शाम ढलते ही हजारों की संख्या में मोमबत्तियां जल उठी। इससे पूर्व ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन में विशेष आहुतियां अर्पित की गईं।
COMMENTS