जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुए नृशंस आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शनिवार को भी ...
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुए नृशंस आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। मुरलीपुरा के केडिया पैलेस चौराहे पर मोमबती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। सुरीलो राजस्थान सेवा मंडल ने शहीद परिवारों के प्रति सवेदना व्यक्त की और देश के हुक्मरानों से एक आवाज में इसे सहन नहीं करने और इसके स्थायी समाधान की मांग की। इस मौके पर रैली निकाल कर पाकिस्तान के झंडे को जलाकर सैकड़ों लोग ने जवानों के प्रति समर्पण भाव दिखाया। कार्यक्रम में अजय जांगिड़, जयप्रकाश प्रजापति, राकेश, देवेश, घ्यनश्याम, कपिल, श्रवण, विनोद उपस्थित थे। विद्याधर नगर स्टेडियम के पास सीआरपीएफ कैंप के सामने नृशंस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। विद्याधनगर के विभिन्न सेक्टरों के बहुमंजिला परिसरों में रहने वाले लोगों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
विद्याधरनगर के ही रिद्धी-सिद्धी टॉवर पर भाजपा की ओर से श्रद्धाजंलि कार्यक्रम हुआ। विधायक नरपत सिंह राजवी सहित भाजपा के सभी मंडलों के सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
वार्ड 71 की मंडी खटीकान में वार्डवासियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। खातीपुरा व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी और स्थानीय लोग खातीपुरा तिराहे पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च किया। अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि लोगों में पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश दिखा।
COMMENTS