जयपुर, 16 फरवरी। पुलवामा (कश्मीर) में गत दिनों हुए आतंकी हमलों से देशभर में आक्रोश की लहर है। इस दुखद घटना से देश के लोगों में जबरदस्त गुस्...
जयपुर, 16 फरवरी। पुलवामा (कश्मीर) में गत दिनों हुए आतंकी हमलों से देशभर में आक्रोश की लहर है। इस दुखद घटना से देश के लोगों में जबरदस्त गुस्सा और पीड़ा है। आतंकी हमले से जयपुर का पूर्व शाही परिवार भी काफी आहत है। गौरतलब है कि स्वर्गीय महाराजा सवाई भवानी सिंह जी भी भारतीय सेना में थे और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के लिये उन्हें वीरता पुरस्कार, महावीर चक्र प्रदान किया गया था।
जयपुर की राजमाता पद्मिनी देवी और राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों के लिए आज आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। इसके तहत राजस्थान के पांचों शहीदों के प्रत्येक परिवार को 2 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। ये शहीद हैं - भरतपुर के जीत राम, शाहपुरा के रोहिताश लांबा, कोटा के हेमराज मीणा, धौलपुर के भागीरथी सिंह और राजसमंद के नारायण लाल गुर्जर। इसके अतिरिक्त हमले में घायल हुए राजस्थान के सीआरपीएफ जवानों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा कि 'जयपुर के शाही परिवार का सशस्त्र बलों के साथ हमेशा से गहरा लगाव रहा है और हम देश की सुरक्षा में इनके योगदान की बेहद सराहना करते हैं।''
============================================================================================
Press Release
FINANCIAL SUPPORT TO MARTYRS' FAMILIES BY THE ERSTWHILE PRINCESS DIYA KUMARI
Jaipur, 16 February: The recent terrorist attacks in Pulwama (Kashmir) has caused a wave of resentment in the country. The tragic incident has caused anger and anguish amongst the people. The erstwhile Royal Family of Jaipur is also deeply hurt by this tragic incident. It is to be recalled that Late Maharaja Sawai Bhawani Singhji was also in the army and had won the gallantry award, Mahavir Chakra during the 1971 Indo-Pak conflict.
Rajamata Padmini Devi of Jaipur and Princess Diya Kumari Foundation have announced financial support of Rs. 2 lakh each to the 5 martyrs of Rajasthan. These are Bharatpur's Jeet Ram, Shahpura's Rohitash Lamba, Kota's Hemraj Meena, Dholpur's Bhagirathi Singh and Rajasmand's Narayan Lal Gurjar. Apart from this, the CRPF jawans from Rajasthan injured in the incident will also receive financial support. The family has always had a great affinity for the armed forces and hugely appreciate their contribution in safeguarding the country, said Princess Diya Kumari.
COMMENTS