जयपुर ग्रामीण की प्रत्येक पंचायत का किया विकास, खेलों के माध्यम से हो रहा है विकास: कर्नल राज्यवर्धन जयपुर। 11 फरवरी से जयपुर महाखेल 2019का ...
जयपुर ग्रामीण की प्रत्येक पंचायत का किया विकास, खेलों के माध्यम से हो रहा है विकास: कर्नल राज्यवर्धन
जयपुर। 11 फरवरी से जयपुर महाखेल 2019का पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ, खेलो इंडिया कार्यक्रम से प्रेरित है जयपुर महाखेल, दौड़ और रस्साकशी की होगी प्रतियोगिताएं, विजेताओं को मोटर साईकिल और स्कूटी सहित 7.5 लाख तक के आकर्षक पुरस्कार। केन्द्रीय खेल मंत्री एवं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की पहल पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में जयपुर महाखेल 2019 का आयोजन 11 से 24 फरवरी 2019 तक किया जा रहा है। जयपुर महाखेल 2019 में पंचायत स्तर, विधानसभा स्तर और लोकसभा स्तर पर 100 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर की दौड़ और रस्काकशी की प्रतियोगिताऐं आयेाजित की जाएंगी। विजेता खिलाडिय़ों को 7.5लाख तक की राशि के पुरस्कार वितरित किए जाएगें जिसमें दौड़ में सर्वश्रेष्ठ आने वाले लडक़े को मोअर साईकिल एवं लडक़ी को स्कूटी सहित विभिन्न पुरस्कार शामिल है। जयपुर महाखेल 2019 में पंचायत स्तर पर 11 फरवरी की जयपुर ग्रामीण लोकसभा की सभी 362 ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ी 16 से 18 फरवरी तक विधानसभा स्तर पर खेलेंगे। विधानसभा स्तर पर विजेता खिलाड़ी और टीमें 24 फरवरी को फाइनल में लोकसभा स्तर पर खेलेगें।
COMMENTS